Tiki App se Paise Kaise Kamaye : टिकी ऐप एक शॉर्ट वीडियो ऐप है। Tiki App का उपयोग लोग केवल शार्ट वीडियो देखने के लिए करते हैं , लेकिन आज के समय में बहुत सारे लोग टिकी ऐप का उपयोग करके महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं। अगर आप टिकी ऐप से पैसे कमाने के बारे में किसी ना किसी के मुंह से सुना ही होगा आज देश के कोने कोने से लाखों लोग टिकी ऐप का उपयोग करके ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी टिकी ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं तो आज के इस ब्लॉग में , मैं आपको Tiki App se Paise Kaise Kamaye | टिकी ऐप से पैसे कैसे कमाए [ 30 हजार रुपए प्रति महीना ] से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से बताऊंगा ताकि आप भी टिकी ऐप से ऑनलाइन पैसे कमा सकें ।
अगर आप भी अभी तक टिकी ऐप का उपयोग सिर्फ शॉर्ट वीडियो देखने के लिए करते थे तो आपको बता दे , कि आज के समय में आप Tiki App पर Video बना करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। अगर आप टिकी ऐप पर रेगुलर वीडियो बनाकर के अपलोड करते रहेंगे , तो लोगों को आपका वीडियो पसंद आने लगेगा अगर लोगों को आपका वीडियो कंटेंट पसंद आएगा तब भी आपको फॉलो कर लेंगे । लोगों को जितना अधिक आप का वीडियो पसंद आएगा उतना अधिक लोग आपको फॉलो कर लेंगे , इस तरह से आपके वीडियोस पर अधिक से अधिक व्यूज आने लगेगा इसके बाद आप आसानी से Tiki App पर पैसे कमा सकते हैं।
Tiki App Kya Hai
टिकी ऐप एक शॉर्ट वीडियो ऐप है। Tiki App का उपयोग लोग केवल शार्ट वीडियो देखने के लिए करते हैं , लेकिन आज के समय में बहुत सारे लोग टिकी ऐप का उपयोग करके महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं। आप टिकी ऐप पर रेगुलर वीडियो बनाकर के अपलोड करते रहेंगे , तो लोगों को आपका वीडियो पसंद आने लगेगा अगर लोगों को आपका वीडियो कंटेंट पसंद आएगा तब भी आपको फॉलो कर लेंगे । इस तरह से आपके वीडियोस पर अधिक से अधिक व्यूज आने लगेगा इसके बाद आप आसानी से Tiki App पर पैसे कमा सकते हैं।
Tiki App se Paise Kaise Kamaye | टिकी ऐप से पैसे कैसे कमाए

Tiki App पर आप अपने द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को मोनेटाइज करके Tiki App से पैसे कमा सकते हैं। टिकी ऐप पर मोनेटाइजेशन का फीचर्स आ गया है । ऐसे में आप के जितने अधिक फॉलोअर्स होंगे उतना ज्यादा ही आपके वीडियोस पर व्यू आएगा , जिससे कि आप मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के तहत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा भी Tiki App se Paise Kamane के कई सारे अन्य तरीके उपलब्ध है, जिनका उपयोग करके आप आसानी से टिकी ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
Tiki App से पैसे कमाने के तरीके
- Tiki Video में Star से पैसे कमाएं
- Tiki App पर Collaboration करके पैसे कमाएं
- Tiki App पर Live करके पैसे कमाएं
- Tiki App पर Creator को Parmote करके पैसे कमाएं
- किसी प्रोडक्ट या ब्रांड को प्रमोट करके
Tiki Video में Star से पैसे कमाएं
टिकी ऐप पर जब आप वीडियो अपलोड करते हैं तब आपके फॉलोअर्स आपके वीडियो को देखते हैं। ऐसे में अगर उन्हें आपका वीडियो पसंद आता है तो टिकी यूजर आपको Star ⭐ देते हैं। ऐसे में आपका वीडियो पर जितना अधिक व्यूज होगा, उतना ही अधिक स्टार मिलेगा। बाद में इस स्टार के बदले टिकी ऐप क्रिकेटर को पैसा देता है। टिकी ऐप पर आपको 500 स्टार पर $1 यानी कि लगभग ₹84 मिलता है। टिकी ऐप से Star कमाने के लिए आपका Tiki Account में Grey Verification Badge होना जरूरी है तभी आप टिकी ऐप से स्टार कमा सकते हैं।
Tiki App पर Collaboration करके पैसे कमाएं
Tiki App आपके जितने अधिक फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं , उतना अधिक ही आपके वीडियोस पर व्यूज आने लगते हैं। ऐसे में आपका फेस वैल्यू बढ़ जाता है और आप फेमस हो जाते हैं। ऐसे में टिकी ऐप बहुत सारे ऐसे छोटे क्रिएटर हैं जिनके फॉलोअर्स बहुत कम है और वह भी पॉपुलर होना चाहते हैं । ऐसे में वह आपके साथ video Collaboration करना चाहेंगे । ऐसे में आप उनके साथ Video Collaboration करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Tiki App पर Live करके पैसे कमाएं
आप टिकी ऐप पर कई सारे ऐसे क्रिएटर को देखे होंगे , जो कि हमेशा लाइव आते रहते हैं । वे लाइव के जरिए अपने ऑडियंस से लाइव बातचीत प्रश्न पूछते हैं एवं सवाल जवाब करते हैं । ऐसे में उनका पसंदीदा ऑडियंस उन्हें स्टार और गिफ्ट देकर सपोर्ट करते हैं। इन स्टार और गिफ्ट के बदले टिक्की की तरफ से क्रिएटर को पैसे दिए जाते हैं। आपको अगर टिकी ऐप पर लाइव का फीचर मिल गया है, तो आप टिकी पर लाइव आकर के अपनी ऑडियंस से स्टार और गिफ्ट बाकर पैसे कमा सकते हैं।
Tiki App पर Creator को Parmote करके पैसे कमाएं
जब आप टिकिया पर फेमस हो जाते हैं और आपके वीडियोज पर अच्छा खासा व्यूज लगता है , तब बहुत सारे छोटे क्रिएटर आपसे संपर्क करते हैं कि आप उनके वीडियो को टैग करके अपने काम से शेयर कर दे , ताकि उनका फॉलोअर्स बढ़ जाए । इस प्रमोशन के बदले आपको उन क्रिएटर की तरफ से पैसे दिए जाते हैं । यहआप अपने अनुसार से उनसे चार्ज कर सकते हैं कि आप उनको प्रमोट करने के कितने पैसे लेंगे। इस तरह से आप टिकी ऐप पर क्रिएटर को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं ।
किसी प्रोडक्ट या ब्रांड को प्रमोट करके
आजकल बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो अपने प्रोडक्ट को आम लोगों तक पहुंचाना चाहती है। ऐसे में आज के समय में प्रोडक्ट को कम समय में आम लोगों के पहुंच तक पहुंचाने के लिए उसे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की जरूरत पड़ती है । ऐसे में उन कंपनियों की तरफ से आपको ऑफर आता है कि आप अपने वीडियो के माध्यम से उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन कर दें, जिससे कि उनका भी फायदा हो सके और उस उस प्रमोशन के बदले में आपको अच्छा खासा पैसे देते हैं। इस तरह से आप किसी भी प्रोडक्ट या ब्रांड को अपने टिकी अकाउंट से प्रमोट करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
Aadhar card se Loan Lene Wala App
Conclusion :
Tiki App से पैसे कैसे कमाए?, Tiki App से पैसे कमाने के तरीके , Tiki App se Paise Kaise Kamaye , इन सब से संबंधित सारी जानकारी आज के इस ब्लॉग में ,मैंने आपको विस्तार से बताया है अगर आपका अकाउंट भी Tiki App पर है और आप टिकी ऐप का उपयोग करते हैं , तो अब आप अपने Tiki ऐप का उपयोग करके ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं। इस ऐप पर आप को डॉलर में पैसे कमाने का मौका मिलता है , आपके अकाउंट में जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आप उतना अधिक पैसे कमा सकते हैं ।अगर दी गई जानकारी आपको अच्छा लगा हो ,तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें ताकि उन तक दिया जानकारी पहुंच सके । धन्यवाद

ई कल्याण बिहार एक गतिशील ऑनलाइन ब्लॉग है जो भारत के बिहार राज्य के ई कल्याण स्कॉलरशिप जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित है। ब्लॉग का लेख कुशल लेखकों की एक टीम द्वारा किया जाता है